Wednesday, January 24, 2024

राम आये हैं...

चित्र साभार :https://www.enavabharat.com/lifestyle/religion/talking-idol-of-ramlala-video-went-viral-on-social-media-862086/
 

राम आये हैं ,

खुशियों की सुबह और शाम लाये हैं I 


राम आये हैं ,

अपना रूप अभिराम  लाये हैं I 


राम आये हैं,

क्लांत मन का विश्राम लाये हैं I 


राम आये हैं,

धरती के तप का विराम लाये हैं I 


राम आये हैं,

जीवन चक्र का नया आयाम लाये हैं I 


राम आये हैं,

पुलकित,प्रफुल्लित अपने धाम आये हैं I 

###







Sunday, March 12, 2023

कुछ मुश्किल है

 


कुछ मुश्किल है,

आँख खुलती नहीं,

ख़्वाब मिलते नहीं I


कुछ मुश्किल है,

वक़्त कटता नहीं,

दर्द घटता नहीं I 


कुछ मुश्किल है,

नज़र मिलती नहीं,

असर घुलता नहीं I


कुछ मुश्किल है,

क़दम उठते नहीं,

सफर कटता नहीं I


कुछ मुश्किल है,

रात जाती नहीं ,

नींद आती नहीं I


कुछ मुश्किल है,

राख जलती नहीं,

रोशनी खिलती नहीं I


Tuesday, February 21, 2023

सूरज ढल गया साहब...

सूरज ढल गया साहब 

ज़माना बदल गया साहब 


कभी उड़ते थे आसमानों में 

कभी हम भी थे पहचानों में 


पर सूरज ढल गया साहब 

ज़माना बदल गया साहब 


कभी तारों से करते थे बातें 

कभी आवारों सी कटती थी रातें 


पर सूरज ढल गया साहब 

ज़माना बदल गया साहब 


कभी दौड़ते थे सन सन

कभी ऐंठते थे तन तन 


पर सूरज ढल गया साहब 

ज़माना बदल गया साहब 


कभी हर कोई था हमसे छोटा 

कभी हर एक का सिक्का था खोटा


पर सूरज ढल गया साहब 

ज़माना बदल गया साहब 


शाम बेसब्र थी...


शाम बेसब्र थी,
रात  की ज़ुल्फ़ों में  खोने को,
तारों की झुरमुट में सोने को,
ख़्वाब की आहट संजोने को I 

मैं बेसब्र था,
उसकी सांसों में अपनी सांसें भिगोने को,
उसकी आँखों में अपनी आँखें डूबोने को 
उसकी लबों में अपने लब पिरोने को I 
###

रफ़ता रफ़ता दिन ढले...

रफ़ता रफ़ता दिन ढले,

पुर्ज़ा पुर्ज़ा  साँसे I 


रफ़ता रफ़ता सपने मरे,

पुर्ज़ा पुर्ज़ा आसें I 

###

Tuesday, December 6, 2022

मैं चाहता हूँ देखना

 मैं चाहता हूँ देखना,

तारों के आगे I

मैं चाहता हूँ सुनना,

जिह्वा  से आगे I

मैं चाहता हूँ गिनना, 

सपनों से आगे I

मैं चाहता हूँ भीगना,

बारिशों से आगे I

मैं चाहता हूँ लिखना,

शब्दों से आगे I

मैं चाहता हूँ चलना,

रास्तों से आगे I

###

Thursday, December 2, 2021

कौन जाने कैसा हो आगे ये सफर !

 रात का पहर, 

धुँधले चाँद का असर ,

मंज़िल दूर का शहर ,

रास्तों में रिसता सा क़हर ,

कौन जाने कैसा हो आगे ये सफर !

###

Thursday, January 14, 2021

ज़िन्दगी खोती मिलती एक चीज़ हो गई...

 

ज़िन्दगी खोती मिलती एक चीज़ हो गई,

ज़िन्दगी रेत में मिलती तेहज़ीब हो गई ,

और कश्तीओं का नसीब बस डूबना हीं था,

ज़िन्दगी किनारों को तरसती अजीब हो गई I 

 ###


 

Sunday, February 2, 2020

अंज़ाम सोच के कहाँ ...



Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers
अंज़ाम सोच के कहाँ 
आगाज़ की जाती है ज़िंदगी I

टूट के, बिखर के हीं
कई बार... 
परवाज़ की जाती है ज़िंदगी I
###

Friday, January 31, 2020

क्या पता था की...



Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

क्या पता था की...
ज़िंदगी किस्मत की परछाई है?

क्या पता था की...
ज़िंदगी दर्द की ऊँचाई है ?

क्या पता था की...
एक अबूझ सच्चाई है ?


क्या पता था की...
ज़िंदगी आगे कुआँ पीछे खाई है?

###

Tuesday, January 28, 2020

इतना मत मुस्कुराओ यार...




Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

इतना मत मुस्कुराओ यार,
किसी के लबों ने सिर्फ़ आँसू ही पिए हैं I


अपनी किस्मत के आसमान  पे,
इतना मत इतराओ  यार,
किसी को  खूब मेहनत के बाद भी ,
बस ज़िंदा रहने के सामान हीं मिले हैं I
###

Friday, January 24, 2020

तुझमें मुझमें ये अंतर था


तुझमें मुझमें ये अंतर था,
की तेरा 'मैं' मुझसे बेहतर था,
और मेरा 'भय' मुझमें निरंतर था I

काश की कोई जंतर होता,
'मैं' साधने का कोई मंतर होता,
तो आज मैं भी उफनता सागर होता,
तेरे जैसा मेरे पास भी पावर होता I
###

Wednesday, January 22, 2020

The definition of real rational!





Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

Nowadays our land is reverberating with the shrill sounds of dissent against the Citizenship Amendment Act (CAA). People arguing against CAA consider it irrational. And the herd of innocuous intelligentsia is hell-bent on proving that the CAA is a lope-sided act forgetting conveniently that the audacious dismembering of a considerable chunk of Hindusthan in 1947 was not a balancing act either. I am yet to hear a clamour about that from these guys.

The definitive rational was only Mr.Jinnah who decided that Hindus and Muslims couldn’t live together, so as a rational step the land of Hindus should be torn apart to make a separate nation for Muslims. And thus the Hindus should be stripped off their holy places that could be converted into ruins as mark of victory over Hindus. Because, the unquenchable- rational -thirst could not be satisfied only with ‘Hindukush’. 

The sapient Jinnah wanted humongous humiliation of Hindus to sound rabid rational.

Pic Courtesy: Google Images


The irrational souls believe in “Vasudhaiva Kutumbakam”…the rational revolutionaries believe in “Kashir banawon Pakistan, Bataw varaie, Batneiw saan”(We will turn Kashmir into Pakistan alongwith Kashmiri Pandit women, but without their men folk). 

Slew of savant souls could not even bleat when scores of Hindu Pandits were made to vacate their homes in Kashmir. The rational resin rendered their lips powerless to utter even a letter against the pogrom and mass exodus, but today after the CAA, the lips have got a shot of rational vitamin and they are making all the ruckus possible against the CAA.

Pic Courtesy: Google Images


In order to prove themselves real rationals they forget the searing pain that has been suffered by their own people. Spare some vocal energy for those who for their no mistakes at all were declared ‘minorities’ and ‘fit for oppression’ in a land that was their own before predatory partition. Some time they should show solidarity for Kashmiri Pandits also, who were made to vacate their homes in a freezing January month, just imagine the brutal fate that they had to go through just because of their faith!

Just Imagine their haplessness and helplessness only because they were Hindus!

Get real... people, only then you can get real rational!


Sunday, December 29, 2019

पर ना जाने क्यूँ ?



Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

मैने सब कुछ 
सही किया
पर ना जाने क्यूँ 
सब ग़लत हो गया ?

मैने सपनों को
अमृत अमृत सींचा
पर ना जाने क्यूँ
सब मृत हो गया ?

मैने अरमानों को
परबत परबत पाला
पर ना जाने क्यूँ 
सब गर्त हो गया ?
###

Tuesday, December 3, 2019

ये ज़िंदगी है...




Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

कभी आँखों से तूफान बन के
बरसती है,
कभी साँसों में आग बन के
पिघलती है,
कभी हृदय में दर्द का ज्वार बन के
उमड़ती है,

ये ज़िंदगी है...
सबसे एक बार ज़रूर मिलती है I
###